आंगनबाड़ी सेविकाओं को सबुत राशन दाल चावल एंव गेंहू देते समय किन-किन बातों ध्यान रखें




आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से पंजीकृत लाभार्थियों को माह में 25 दिवस पूरक पोषाहार दाल, चावल व गेहूं साबुत अनाज दिया जाता है| पंजीकृत लाभार्थियों जैसे गर्भवती महिलाओं एंव धात्री माताओं , 6 माह से 6 साल के बच्चों को गेंहू दाल चावल का वितरण करना होता है
पंजीकृत लाभार्थियों गर्भवती महिलाओं धात्री माताओं 6 माह से 6 साल बच्चों को पोषाहार देते समय आंगनबाड़ी सेविकाओं को किन - किन बातों ध्यान रखा जाता है| और आपको साबुत अनाज जैसे दाल चावल गेंहू का रिकॉर्ड कैसे रखें जिसे गेंहू दाल चावल सबूत अनाज मे वितरण रिकॉर्ड कि रिपोर्ट कैसे बनाये इस सब आप इस पोस्ट में बताया गया है| 



 आंगनबाड़ी सेविकाओं जब लाभार्थियों को गेंहू दाल चावल वितरण करते हो आप अपने केन्द्र पर वितरण करें | जिन पंजीकृत लाभार्थियों को गेंहू दाल चावल वितरण करते समय आप आपने स्मार्ट फ़ोन से देते समय उस लाभार्थियों का फोटो को खिचे, और आप आपने सेक्टर वाट्सएप ग्रुप में शेयर करें आं


गनबाड़ी केन्द्र पर दाल चावल वितरण करतें ऊन पंजीकृत लाभार्थियों के आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर ओर सुखा राशन वितरण एवं स्वास्थ्य दिवस पंजिका रजिस्टर पर हस्ताक्षर जरूर कराये | आंगनबाड़ी केन्द्र पर वितरण का रिकॉर्ड रखना होता है|
सुखा राशन वितरण एंव स्वास्थ्य दिवस पंजिका रजिस्टर में आपको दिनांक एंव पंजीकृत लाभार्थियों के लाभार्थियों आधार नंबर एंव मोबाइल नंबर, हस्ताक्षर और दाल चावल गेंहू मात्रा लिख कर रिपोर्ट तैयार कर सकते हो | पोषाहार वितरण समय इन सभी को ध्यान रखा जाता है|| Click Here To Join Bulletprofit

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.