आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने नई गाइड लाईन icds नया आदेश 20-2021




आंगनबाड़ी सेवाओं के संचालन गाइड लाईन जारी हो चुकी है | आंगनबाड़ी केन्द्र में सेविकाओं को आवश्यक निर्देश दिए गए| आंगनबाड़ी खोलते समये इन सभी निर्देश को पालन करने का गया है यह icds उप निदेशक द्वारा आदेश जारी किया गया है |




कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र नियमित रुप से खोलने और आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा के लिए मास्क लगाने रखने निर्देश दिए गए हैं| गर्भवती महिलाओं व 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे केवल आवश्यक, स्वास्थ्य उद्देश्य से ही आंगनबाड़ी केन्द्र पर आये



आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा पोषाहार वितरण में सामाजिक दुरी व स्वाच्छता संबधी बरती जाने के निर्देश दिए गए हैं| और बच्चों के वजन के समय सभी को एक साथ नहीं बुलाया जाये, इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत लाभार्थियों बच्चों का सेक्टर व टर्न निर्धारित कर एक चार्ट व कार्यक्रम तैयार करें
 



 गर्भवती माताओं, किशोरी बालिकाओं, धात्री महिलाओं की काउन्सलिंग गृह सम्पर्क, VISN day / MCHN, दुरभाष व्हाट्सएप के माध्यम से विडियो और आँडियों के कोविड 19 की सभी सावधानीयों व सामुदायिक गतिविधियों के बारे में जानकारी देने के निर्देश जारी किये गए हैं|



 शाला पूर्व सेवाएं निर्देश है आवश्यक होने पर प्री स्कूल शिक्षा सप्ताह में केंद्र पर 5 से 8 बच्चों के समूह अलग अलग दिवस को बनाकर संचालित की जावे ताकि सभी बच्चों को एक दिन केन्द्र पर प्री स्कूल शिक्षा प्राप्त हो सके, मोबाइल के माध्यम से अभिभावकों को प्री स्कूल शिक्षा के आध्यायों से संबंधित वीडियो और आँडियों सामाग्री नियमित रूप से भेजें जाने के निर्देश दिए गए हैं|

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.