आंगनबाड़ी पर OTP system नये लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन कैसे करें जानिये



आंगनबाड़ी बिहार राज्य मे पोषाहार के लिए नये लाभार्थियों कैसे जोड़ा जाये आंगनबाड़ी पर , जैसे अभी आंगनबाड़ी केन्द्र पर otp system लागू किया गया है| यह पुरे बिहार राज्य में आंगनबाड़ी सेविका द्वारा otp सत्यापन करके लाभार्थियों को पोषाहार दिया जाता है| आंगनबाड़ी क्षेत्र में आने वाले सभी लाभार्थियों को otp system के द्वारा पोषाहार दिया जाता हैं | 



आंगनबाड़ी केन्द्र सत्यापन के लिए नये लाभार्थियों गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, 6 माह से 6 साल के बच्चों का रजिस्ट्रेशन होता है| इनके पोषण के लिए पोषाहार दिया जाता है| आंगनबाड़ी क्षेत्र आने वाले गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, 6 माह से 6 वर्ष बच्चों आपना रजिस्ट्रेशन के लिए icds bihar website पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है| 



आपके मोबाइल पर otp मिलेगा, otp लेकर आपको आंगनबाड़ी केन्द्र पर जाकर otp सत्यापन कराके पोषाहार का उठावे कर सकते हैं icds bihar website पर जाकर आपको नया प्रपत्र के लिए यहाँ क्लिक करें, इस तरह आप्शन मिलेगा | उस पर आप क्लिक करें, इसके बाद आपको एक दुसरा पेज ओपन हो जायेगा |




 उसके बाद आपको फोर्म आ जायेगा | इसमें आपको लाभार्थियों ( गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, 6 माह से 6 साल के बच्चों) फोर्म आपको भरना होगा | इसमें जिला का नाम, परियोजना का नाम, पचायत नाम, आंगनबाड़ी केन्द्र नाम को सलेक्ट करना होता है सलेक्ट करने के बाद आपको लाभार्थियों की डिटेल भरना होगा| लाभार्थियों के माता पिता (6 माह के 6 साल के बच्चों के लिए) , धात्री माताओं व गर्भवती है तो उनके नाम पति नाम भरना होगा| फिर फोर्म में आपको आधार नम्बर लिखना होगा मोबाइल नंबर , बैंक डिटेल , लाभार्थियों के प्रकार भरना होगा | आपको फोर्म में रजिस्ट्रेशन करें पर क्लिक करें आपका फोर्म इस तरह से भर सकते हो|

लाभार्थियों फोर्म भरने के लिए डारेक्ट फोर्म में जायेयहाँ क्लिक करें

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.