आंगनबाड़ी केंद्र पर सुपोषण दिवस पर क्या-क्या कार्य करे सम्पूर्ण जानकारी

सुपोषण दिवस  सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताए, आशाए एवं सहायिका इस कार्यक्रम अपने अपने आँगनबाडी केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से आयोजित करना सुनिश्चित करे ....
       

: उक्त  कार्यक्रम  में लाभार्थी ✅ *धात्री माताएं एवं उनके पति व गर्भवती महिलाओ एवं उनके पति को आँगनबाडी केंद्र पर बुलाकर निम्नलिखित जानकारी देना :-*

▶ पौष्टिक आहार एवं स्वास्थ्य वर्द्धक भोजन का महत्व
▶प्रसव पूर्व जांच की आवश्यकता
▶गर्भावस्था के दौरान आयरन की गोली लेने के महत्व
▶गर्भावस्था के दौरान वजन बढना
▶नियमित वृद्धि की निगरानी का महत्व
▶पूरक आहार की मात्रा एवं असर कारक आहार।
▶समय पर टीकाकारण

*खर्च* :

✅ *लाभार्थियों (गर्भवती महिलाओं एवं 2 वर्ष से कम आयु के बच्चों)हेतु  के लिए निर्धारित 180 रुपये खर्च करने है (सेव/केला/अनार/मौसमी/संतरा आदि प्रदान करना*
✅ *सामुदायिक कार्यक्रम में उपस्थित सभी अन्य सदस्यों के लिए निर्धारित 40 रुपये खर्च करने है। (गुड़/पताशे/चॉकलेट/टॉफी)*
✅ *केंद्र परीसर में रंगोली बनाने हेतु निर्धारित राशि 30 रुपये खर्च करने है।(रंग/गुलाल/फूलमाला एवं विविध)*
 उक्त कार्यक्रम की रिपोर्ट MPR के निर्धारित आंगनबाड़ी स्तर रिपोर्ट फॉर्मेट  में  व उत्सव में आये लाभार्थी व अन्य प्रतिभागी  एवं खर्च की गई राशि का विवरण उसी दिन ही दर्ज कर आगामी सेक्टर बैठक में रिपोर्ट करे। । दोनो पेज की एक फोटो कॉपी केंद्र पर सुरक्षित रखे। साथ ही ICDS  CAS के CBE मॉड्यूल मे रिपोर्ट इन्द्राज कर सर्वर पर भेजे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.